धनबाद 20 हजार करोड़ रुपए के कोयला घोटाले को अंजाम देने वाले अनूप मांझी उर्फ लाला की 165.86 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लाला की हिस्सेदारी वाली दो फैक्ट्रियों व उनमें मौजूद मशीनरी को सील करते हुए कब्जे में ले लिया है। ये फैक्ट्रियां हैं पुरुलिया के नावाग्राम स्थित इस्पात दामोदर प्राइवेट लिमिटेड और बांकुड़ा स्थित सोनिक थर्मल प्राइवेट लिमिटेड।
दोनों फैक्ट्रियों में स्पंज आयरन, एमएस बिलेट, फेरो एलॉज आदि का उत्पादन होता है। दोनों कंपनियां कोलकाता के 37 शेक्सपीयर सारणी के पते पर रजिस्टर्ड हैं। सीबीआई ने अपने मुकदमे में जो धाराएं लगाई थीं, उनके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की थी। ईडी को पता चला कि मुख्य आरोपी लाला ने शेल कंपनियों के जरिए दो किस्तों में इस्पात दामोदर और सोनिक थर्मल को पैसा भेजकर हिस्सेदारी खरीदी थी। जो पैसा भेजा गया था, वह अवैध कोयले से कमाया गया था। लाला ने पहली किस्त 67.80 करोड़ और दूसरी किस्त 98.06 करोड़, कुल 165.86 करोड़ ट्रांसफर किए थे। ईडी ने चार दिन पूर्व ही लाला और धनबाद के अनिल गोयल के खिलाफ केस किया था।