मुंबई एंटीलिया केस में जांच लगभग पूरी करने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या की जांच में तेजी ला रही है। इसी कड़ी में NIA के हाथ 4 मार्च की रात का एक CCTV फुटेज लगा है। इसमें मुंबई पुलिस का सस्पेंड API सचिन वझे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन की ओर जाता हुआ नजर आ रहा है। NIA जांच में सामने आया है कि 4 मार्च की शाम 7 बजे वझे यहीं से लोकल ट्रेन पकड़ कर ठाणे गया था।
सोमवार देर रात NIA की टीम सचिन वझे को लेकर CSMT स्टेशन पहुंची और 4 मार्च के सीन को रीक्रिएट किया। टीम ने CCTV फुटेज के साथ ही एविडेंस को पुख्ता करने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर रेड टेपिंग कर वझे को चलवाया। इस दौरान पुणे से गई फॉरेंसिक टीम भी वहां मौजूद थी। सचिन वझे के मूवमेंट को फॉरेंसिक टीम ने रिकॉर्ड भी किया। इसका एनालिसिस कर टीम एक दो दिन में अपनी रिपोर्ट NIA को सौंपेगी।