नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बन रहा है। सोमवार को निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों ने तय समय में पुल की नींव के लिए आर्क का निर्माण पूरा कर लिया। यह पुल 1,400 करोड़ रुपए की लागत से दिसंबर 2021 तक तैयार होगा।
जम्मू बारामूला रेल सेक्शन में करीब 111 किलोमीटर लंबे कटड़ा-बनिहाल सेक्शन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस सेक्शन में 97.6 किमी रास्ता सुरंग और पुल से होकर गुजरना है। इसमें 85 किमी का निर्माण पूरा कर लिया है। इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है, जो फ्रांस के एफिल टावर (324 मीटर) से 35 मीटर अधिक है।