Home समाचार सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, सड़क किनारे...

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं, सड़क किनारे छलका रहे थे जाम पुलिस ने किया मामला दर्ज

86
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है। धरमजयगढ़ पुलिस अब सार्वजनिक जगहों पर जाम छलकाने वालों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। आज भी एक व्यक्ति पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है। मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ ब्यक्ति सार्वजनिक स्थान नीचेपारा कापू मेन रोड किनारे में बैठकर शराब पी रहे हंै। जिससे आने जाने वालों को खलल पैदा हो रहा है। कि सूचना बताये स्थान नीचेपारा कापू जाने रोड में जाकर दबिस दिये। जो कुछ शराबी पुलिस को देखकर भाग गये। मौके पर संजय अग्रवाल पिता करमचंद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष निवासी नीचेपारा धरमजयगढ़ सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुये मिला। जिसके कब्जे से एक 180 एमएल वाली सीसी में भरा हुआ करीबन 100 एमएल देशी प्लेन मदिरा किमती 40 रूपये एक डिस्पोजल गिलास शराब गंध युक्त एवं एक मिक्सचर पैकेट फ टा हुआ को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 36 (च)(1) आबकारी एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। बता दे कि रात को शहर के कई सार्वजनिक जगहों पर शराबी जाम छलकाते दिखते हैं। वहीं कांच के बोतलों को फ ोड़कर बिखेर देते हैं। जिससे राहगीरो को परेशानी होती है धरमजयगढ़ में शासकीय शराब दुकान तो है। लेकिन अहाता नहीं होने के कारण लोग जहां-तहां बैठकर शराब पीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here