Home समाचार अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका ने ही प्रेमी का गला दबा...

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, प्रेमिका ने ही प्रेमी का गला दबा मिट्टीतेल डालकर लगाई थी आग

134
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह और धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में कापू पुलिस ने बीते दिनों भोजपुर में हुए एक और हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या की आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। लगातार एक के बाद एक घटना का पर्दाफ ाश करने में कामयाब रायगढ़ पुलिस की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है। इस हत्याकांड में मृतक की मौत उसकी प्रेमिका दशोदा ऊर्फ यशोदा सारथी द्वारा हत्या कर मिट्टी तेल डालकर माचिस से जलाने का संदेह व्यक्त किया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक का गला घोंटकर हत्या करना एवं हत्या के उपरांत मिट्टी तेल डालकर जला देना उल्लेख किया गया है। जांच पर महिला आरोपी दशोदा सारथी पति गोवर्धन सारथी उम्र 35 वर्ष साकिन भोजपुर थाना कापू जिला रायगढ़ छग के विरूद्ध घटना 1 मार्च की रात्रि साढ़े नौ बजे अपराध धारा 302 भादवि का अपराध घटित करते पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में विगत जनवरी माह में ग्राम कोटवार ने कापू थाना में उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन पर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि देवा ऊर्फ लखन सिदार ग्राम भोजपुर की यशोदा सारथी के घर महुआपाली से 1 मार्च को रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे मेहमानी में आया था और इसी दरम्यान 1 मार्च के रात्रि लगभग साढ़े नो बजे अपने शरीर पर खुद मिट्टी तेल डालकर माचिस मारकर जलकर फ ौत हो गया है। सूचना के बाद कापू पुलिस ने इस हत्याकांड को जांच में रखा और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया वहीं मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर मारने तथा मरने के उपरांत मिट्टीतेल छिड़कर आग लगाने की पुष्टि हुई। जिसके बाद कापू पुलिस ने हत्या की आरोपी महिला पर आईपीसी की धारा 302 का मामला दर्ज किया है।साथ ही आगे की कार्यवाही जारी है।
आरोपी महिला पुलिस को कर रही थी गुमराह
इस हत्याकांड के बाद से ही गांववालों सहित पुलिस को महिला पर शक था। क्योंकि ग्रामीणों के अनुसार आरोपी महिला का पति गुजर जाने के बाद से महिला का प्रेम सम्बंध कई लोगों से होना बताया गया और इसी विषय को लेकर बीते दिनों महिला ने अपने इस प्रेमी से छुटकारा पाने यह साजिश रची। लेकिन जुर्म करने वाला कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है कि तर्ज पर इस हत्या का राज भी खुल सका। वहीं आरोपी महिला पुलिस को गुमराह करने अपने शुरुआति बयान में कहा था कि मृतक किसी बात से नाराज होकर अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर अपने आप को आग लगा लिया और खाट में गिर गया चूंकि खाट की रस्सी प्लास्टिक की थी इस वजह से शरीर में आग तुरंत पकड़ लिया जिससे उसे बचाया नहीं जा सका। महिला के इस बयान के बाद से ही मामला हत्या का नजर आने लगा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here