Home समाचार सार्वजनिक रूप से शराब खोरी करने वालों पर टीआई विवेक पाटले ने...

सार्वजनिक रूप से शराब खोरी करने वालों पर टीआई विवेक पाटले ने की कार्यवाही

136
0


जोहार छत्तीसगढ़-छाल।
कोरोनाकाल के बाद एक तरफ जहां रायगढ़ पुलिस ने एक रक्षा सूत्र मास्क का अभियान के तहत विश्व रिकार्ड कायम किया तो दूसरी तरफ क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध की चुनौतियों का कड़ा मुकाबला कर रहे हैं, और लगातार दिन ब दिन बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने एक नई रणनीति तैयार किये हंै। जिसकी जिले में काफ ी प्रशंसा की जा रही है। अपराध की पहली सीढ़ी नशा ही है, जो क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध हो जाता है। वही जिले में अपराध पर नियंत्रण करने रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की जो तरकीब निकाली है। उससे सम्भवत: जिले में अपराध पर काफ ी हद तक काबू पाया जा सकता है। बहरहाल रायगढ़ जिले के छाल थाना अंतर्गत नवापारा एसईसीएल दारू भट्टी मुख्य मार्ग पर बीते 21 मार्च को आम स्थानों पर शराब पीने वाले 6 लोगों पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही की है। शराब पीकर उत्पाद मचाने वाले पियक्कड़ों में मुख्य रूप से मुकेश साहू नवापारा बाजार के पास आम रास्ते पर खुलेआम शराबखोरी करते पाया गया। इसी प्रकार शशिभूषण चौहान एसईसीएल नवापारा में श्रवण शराब भट्टी रोड में समेलाल एडुकला छाल रोड में तथा नरेश इतवार सिंग यादव महेश्वर छाल रोड पर ये सब व्यक्ति अलग-अलग खुलेआम सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये गये। और इनके पास से मूंगफ ली, चना का चखना तथा डिस्पोजल ग्लास बरामद किया गया। इन सभी पियक्कड़ों को छाल पुलिस थाने में ले जाकर जमकर क्लास लगाई। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए उनके ऊपर दफ ा 36 (च) के तहत कार्यवाही की।


ब्रेथइन लाइजर से जांचकर की जा रही कार्यवाही

बता दे कि रायगढ़ एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानाक्षत्रों में सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वाले पियक्कड़ों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। जिसमें जिले के सभी थानाक्षेत्रों में इन दिनों शराब खोरी करने वालों के लिए मुहिम सी छेड़ी गई है। वहीं ब्रेथइन लाईजर की मदद से वाहन चालकों पर भी जिले की पुलिस शख्ती से पेश आ रही है। और लगभग जिले के सभी थानों में सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी करने वालों का कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here