जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
प्रदेश में कोरोना अब फि र विस्फ ोटक रूप ले लिया है। अब प्रतिदिन हजारों में कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। प्रदेश में आज तो 1273 नये मरीज मिले हैं। डराने वाली बात ये है कि प्रदेश में आज 10 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3.23 लाख से ज्यादा हो गयी है। रायपुर में आज इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। रायपुर में आज 426 नये केस मिले हैं। वहीं दुर्ग में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 391 है। राजनांदगांव में 71, बिलासपुर 50, सरगुजा में 49, जशपुर में 25, बेमेतरा में 29, महासमुंद में 25, बलौदाबाजार में 20, रायगढ़ में 23, कोरबा में 16, कोरिया में 26, सूरजपुर में 17, बालोद में 14, धमतरी में 18, जांजगीर में 11 और मुंगेली में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं राजधानी रायपुर में आज 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दुर्ग में 4 लोगों ने दम तोड़ा है। एक मौत सरगुजा में हुई है।