जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
दोपहर 12 बजे के समीप छात्रों ने कोतरा रोड स्थित मां दर्शन कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिसमें पीडी कॉलेज की छात्र हित पैनल टीम भी सम्मिलित नजर आई। छात्रों ने फ ीस की समस्या को लेकर कॉलेज प्रबंधक से लम्बी चौड़ी बात भी की। जिसमे अंतत: प्रबन्धक की तरफ से मामले की गंभीरता को समझते हुए पैनल को आश्वासन दिया।
क्या है मामला
विदित हो कि एयू के एग्जाम फ ॉर्म भरे जा रहे है। जिसकी अंतिम तिथि 24 फ रवरी तक थी। जिसे बीते सोमवार को यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ोतरी की गई है जो अब 2 मार्च तक प्रभाव में रहेगी यानि कि अब एग्जाम फ ॉर्म 2 मार्च तक भरे जा सकेंगे। जबकि मां दर्शन कॉलेज के छात्रों से पीजीडीसी, पाठ्क्रम हेतु 23000 कुलसुम किया जा रहा था। जिसमें 13000 रुपये एड्मिसन शुल्क के साथ दाखिला लिया गया था। जो जनवरी माह में हुई थी और छात्रों के अनुसार बाकी फ ीस 10000 रुपये छोटे-छोटे इंस्टालमेन्ट में सुविधानुसार लेने को कहा गया था। जिसको छात्रों ने मानते हुए अपना दाखिला करवाया था। लेकिन कॉलेज ने एग्जाम फ ॉर्म को नहीं जमा लेने का डर दिखा कर बाकी 10000 रुपये की फ ीस एक मुश्त जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिस पर पीडी कॉलेज की छात्र इकाई ने आपत्ति जताते हुए कॉलेज प्रबंधक से मुलाकात करते हुए कहा कि किसी भी महाविद्यालय को यूजीसी और यूनिवर्सिटी के द्वारा यह अधिकार नही दिया गया है कि वह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करें। उनके एग्जाम फ ॉर्म, एडमिट कार्ड और परीक्षा में बैठने से रोक सके। अगर ऐसा किसी कॉलेज के द्वारा किया जाता है तो पैनल मजबूरन धरना देने व प्रदर्शन करने हेतु मजबूर होगी। जिसपर माहौल गरम होता देख कॉलेज प्रबंधक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि आप लोग परीक्षा फ ॉर्म जमा कीजिये हम मना नहीं कर रहे हैं।