जोहार छत्तीसगढ़-बीजापुर।
बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में बस्तर संभाग के आईजी से मुलाकात कर बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़ ग्राम पंचायत में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी पुनम रेड्डी व उनके साथी मीनू रेड्डी, सानता मरकाम के साथ हुई मारपीट पर दोषियों के खिलाफ पुलिशिया कार्यवाही के बजाय दोषियों के आवेदन पर प्रार्थी व उनके साथीयों के खिलाफ बिना गंभीर विवेचना के षडय़ंत्र पूर्वक टोनी एक्ट के तहत एक तरफ ा कार्यवाही के खिलाफ निष्पक्ष जांच व वास्तविक दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर, आज बस्तर संभागीय मुख्यालय में आईजी बस्तर से मुलाकात कर आपबीती बता न्याय की गुहार मुक्ति मोर्चा के माध्यम से लगाई गई प्रार्थी ने अपने आवेदन में बताया कि वह मद्देड़ स्वास्थ्य कार्यलाय में बतौर स्वास्थ्य कर्मी पदरस्त हूं रोज मरा तरह घटना दिनांक को भी मेरे द्वारा कार्यलाय में सेवा दिया जा रहा था। दोषियों द्वारा अपने इलाज हेतु डॉक्टर से मिल प्राथमिक उपचार हेतु डॉक्टर के कहने पर उन्हें, मेरे पास भेजा गया। प्राथमिक उपचार प्रारंभ करने के बीच में ही बिना वजह मेरे साथ दोषियों के द्वारा मारपीट प्रारंभ कर दी गई जिसकी जानकारी मेरे द्वारा विभागीय अधिकारी को देने के बाद थाने में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। पर यह विडंबना है कि घटना क्रम सार्वजनिक स्थल में होने के वावजूद भी दोषियों के आवेदन को प्राथमिकता देते हुए थाने के विवेचक अधिकारी द्वारा दोषियों के प्रभाव में झूठा व षडय़ंत्रकारी टोनी एक्ट के तहत मुझ पर कार्यवाही की गई जो बेगुनियाद है। जिसकी निष्पक्ष जांच व वास्तविक दोषियों पर कार्यवाही हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद आज मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बस्तर आईजी से मिल न्याय की गुहार लगाने पहुंची हूं। उक्त संपूर्णघटना कर्म पर मुक्ति मोर्चा के संयोजक नवनीत ने गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए बस्तर आईजी से चर्चा कर निवेदन करते हुए कहा कि घटना क्रम में विवेचना पूर्णत: संदेह के घेरे में दिख रही है। प्रार्थीयों के बयान व आवेदन पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जिला स्तरीय उच्च जांच कमेटी का गठन कर संपूर्ण मामले की पुन: नये सिरे से जांच करवा वास्तविक दोषियों पर कार्यवाही कर, पीडि़ता को न्याय देने दिलवा, इस दौरान बीजापुर जिले के संयोजक बालकृष्ण बजाज, दंतेवाड़ा जिला संयोजक सुजीत कर्मा, बस्तर जिला संयोजक भरत कश्यप, शहर संयोजक शोभा गंगोत्री, कोषाध्यक्ष पूजागुरूदत्ता, उपाध्यक्ष एकता रानी, सचिव मीना कौर, चंदा खुदराम, लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक संयोजक तुलसी सेठिया, दीपक मरकाम, तरूना सेधकरए दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।