Home समाचार हत्या के मामले में रैरुमा पुलिस को मिला सुराग, एक आरोपी को...

हत्या के मामले में रैरुमा पुलिस को मिला सुराग, एक आरोपी को उत्तरप्रदेश से किया

29
0

धरमजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़। बीते दिनों की लगातार तहकीकात के बाद रैरूमा चौकी थाना धरमजयगढ़ अन्तर्गत चरखापारा के कुदरिया तालाब में मिले अज्ञात पुरूष के शव की असलियत उजागर की है। जांच में मृतक की हत्या 30 टन सरिया लूट के इरादे से की गई थी।वहीं धरमजयगढ़ पुलिस ने लूट का सरिया खरीदी करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही हत्या व सरिया लूट के संदेही की पतासाजी में धरमजयगढ़ पुलिस बलरामपुर, सरगुजा तथा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में लगातार दबिश दे रही है ।घटना  20 जनवरी की है जिसमे पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द अन्तर्गत चरखापारा के कुदरिया तालाब में एक अज्ञात पुरूष का शव मिला था।और मामला हत्या का माना जा रहा था।ऐसे में पुलिस के लिए चुनौती बन रहा यह मामला अंधेरे में सुई ढूढ़ने के बराबर थी ।वहीं अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी करने मौके पर धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक, थाना प्रभारी धरमजयगढ़, चौकी प्रभारी रैरूमा एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे । शव के पास तालाब पचरी में खून गिरा हुआ तथा रोड किनारे लाश को घसीटने का चिन्ह था । मृतक अपने शरीर पर काले रंग की टी-शर्ट, स्लेटी रंग का फुल पैंट पहना हुआ था और किसी अज्ञात आरोपी द्वारा इस अज्ञात मृतक  की हत्या कर शव को तालाब के पानी में फेंक दिया गया था । घटना के संबंध में सर्वप्रथम तोअज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ चौकी रैरूमाखुर्द में अप.क्र. 11/2021 धारा 302, 201 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ तथा विवेचना टीम को मृतक की शिनाख्तगी एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये अज्ञात मृतक के वारिशानों की पतासाजी के लिये मृतक का फोटोग्राफ्स कई व्हाटसअप ग्रुप में वायरल किया गया।शव के पास से प्राप्त एक वाहन का जैक, वाहन का सीट कव्हर मिला जिससे मृतक वाहन चालक या खलासी होने की ओर संकेत कर रहा था।ऐसे में पुलिस टीम द्वारा मृतक के इस्तहार वाले पोस्टर हाइवे के  होटल, लॉज, ढाबा में दिखाकर पूछताछ किया गया एवं वाहनों के पीछे एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये मृतक की पतासाजी के लिये पार्टी जशपुर, सरगुजा और ओडिशा भेजी गई । इसी बीच दिनांक 23 जनवरी को व्हाटसअप में अज्ञात मृतक की फोटो देखकर मृतक का बड़ा भाई तोफिक अहमद ग्राम बड़होर उत्तर प्रदेश से चौकी आया और मृतक की शिनाख्त नजीर अहमद उर्फ भोला उम्र 45 साल निवासी ग्राम बड़होर उत्तर प्रदेश के रूप में किया । तोफिक अहमद ने बताया कि मृतक नजीर अहमद ट्रक चलाता था तथा 19 जनवरी की रात भतीजा मजीर अहमद के साथ ट्रक क्रमांक CG 29 AB-9001* में अंजनी स्टील लिमिटेड गेरवानी रायगढ़ से 30 टन सरिया लेकर उदलहाट के लिये निकला था, रास्ते में ट्रक ड्रायवर की अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर शव को चरखापारा के कुदरिया तालाब में फेंक कर 30 टन सरिया कीमती 14,90,000 रूपये का ट्रक सहित लूट कर भाग गया घटना के बाद से मजीर अहमद भी गायब था पुलिस टीम लूट हुई ट्रक एवं मृतक के भतीजे मजीर अहमद की पतासाजी में जुट गई ।इसी दरम्यान पुलिस टीम को चोपन, उत्तर प्रदेश में सड़क किनारे लावारिश अवस्था में खाली ट्रक CG 29 AB-9001 मिला जिसे बरामद किया गया । मजीर अहमद की पतासाजी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक का सरिया को सोनभद्र के थाना बभनी अन्तर्गत बिक्री किया गया है, रैरूमा पुलिस थाना की टीम बभनी पहुंची, लोकल इंनपुट से जानकारी मिली की लूट का सरिया कबाड़ व्यवसायी संतोष गुप्ता पिता सोती प्रसाद गुप्ता उम्र 31 साल ग्राम इकदिरी थाना बभनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश द्वारा खरीदी किया गया है । जांच के लिये सोनभद्र पहुंचे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जेम्स कुजूर आरोपी संतोष गुप्ता का पुलिस रिमांड लेकर लूट की सरिया बरामद किया तथा आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लाकर थाना धरमजयगढ़ के अप.क. 11/2021 धारा 302,201 भादवि बढ़ाने धारा 394,411 भादवि में न्यायालय पेश किया गया ट्रक ड्रायवर की हत्या कर लूटपाट करने वालों के संबंध में पुलिस टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, संदेहियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here