साले के पत्नी की जमीन की रखवाली करने वाले एक अधेड़ की आंखें उस वक्त खुली रह गई जब उसने देखा कि वो जिस खेत की देखरेख करता है वहा चोरों ने धावा बोला और शासन से अनुदान प्राप्त सोलर कन्ट्रोलर एवं 3 एचपी पंप को अपना निशाना बनाया।मामले की रिपोर्ट कापू थाना में कर दी गई है और चोर की तलाश जारी है। मामला हैं धरमजयगढ़ के कापू थानाक्षेत्र के वार्ड नं.2 निवासी सूकरु राम नाग का जो अपने साले की लडकी निवासी ग्राम नया रामपुर, रायकेरा थाना घरघोडा जिला रायगढ में रहती हैं और इसके नाम से ग्राम गोसाईपोडी थाना कापू जिला रायगढ में खसरा नंबर 126/1/ख रकबा 01.12.90 कृषि भूमि दर्ज है जिसकी देख रेख पीड़ित द्वारा की जाती है । उक्त भूमि में कृषि कार्य हेतु शासन से अनुदान प्राप्त सोलर पंप को फसल सिचाई हेतु सोलर प्लेट पंप सेट सहित सांगुल नदी किनारे लगाया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा 28 जनवरी की रात्रि में चोरी ले गया। वही इस घटना की लिखित आवेदन पेशकर सुकरु राम नाग ने आज्ञात चोर के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है। जिस पर कापू पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 का मामला दर्ज किया है। घटना के मुताबिक पीड़ित जब अपने पंप के पास पहुंचा तो देखा की पंप सेट में से सोलर कंट्रोलर एवं 3 एच.पी.पंप जिसकी कीमत 7000 रुपये बताई जा रही है। नट खोलकर किसी अज्ञात चोर ने अपना हाथ साफ कर दिया।