Home समाचार ग्राम चंद्रशेखरपुर में चलित थाना चौपाल में छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले...

ग्राम चंद्रशेखरपुर में चलित थाना चौपाल में छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले ने पुलिस और आम जनता के बीच अच्छी तालमेल बनाई, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य होंगे पुलिस के सहायक

139
0

अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़।


कुडेकेला।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह द्वारा गत क्राइम मीटिंग में सभी थाना, चौकी प्रभारियों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाने तथा पुलिस व आमजन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने के लिये सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत सिलसिलेवार चलित थाना का संचालन किये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में 31 जनवरी 2021 को थाना प्रभारी छाल विवेक पाटले अपनी टीम के साथ ग्राम चंद्रशेखरपुर में चलित थाना चौपाल का आयोजन किया। टीआई विवेक पाटले द्वारा ग्रामीणों को शराब और अन्य नशों से दूर रहने की समझाइश दी गई। थाना प्रभारी इस मौके पर गांव के युवाओं को खेल से जुडऩे तथा और श्रम करने की हिदायत देते हुए को व्यसन से दूर रहने और यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया है। उनके द्वारा कई पुराने मामलों का जिक्र कर समझाया गया कि नशे से किस प्रकार परिवार में बिखराव होता है तथा शराब पीकर गाड़ी चलाना और बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना किस प्रकार जानलेवा साबित हो सकता है। थाना प्रभारी ने ग्रामीण से चर्चा करते हुए उन्हें साइबर क्राइम, चिटफंड, सोना चांदी, फेरी वाले, फ्रॉड कॉल के जरिये हो रही धोखाधड़ी तथा ट्रेफि क नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। उनके द्वारा गांव में अवैध शराब, जुआ, सट्टा या अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाइश भी दी गई तथा किसी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112 या थाना प्रभारी छाल, पुलिस कन्ट्रोल रूम के नम्बर पर काल करने को कहा गया है। चलित थाने में थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित महिला एवं पुरूषों से उनकी समस्याओं को पूछा गया जिसके बाद चंद्रशेखरपुर साप्ताहिक बाजार का निरक्षण किया गया थाना प्रभारी द्वारा नये सिर से ग्राम रक्षा समिति बनाया गया है जिसमे गोवर्धन साहू, अजय श्रीवास, योगेन्द्र पटेल, योगेश कुमार नीरज, शेख मोहम्मद, हिमांशु, जितेंद्र है उन्हें गांव में शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस के सहायक होने की बात उनसे कही गई है। चलित थाने में थाना प्रभारी छाल के साथ एसआई जवाहर राठौर, मुंशी दादूराम सिदार आरक्षक हरेन्द्रपाल जगत व ग्रामीण में पंच नरेश अग्रवाल, पंच गोवर्धन साहू, नवल राठिया, नीरज उपाध्याय, चुन्नीलाल डनसेना, सुरेश राठौर, रमला दुबे एवं ग्रामीण युवा अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here