Home समाचार नगर पंचायत की उदासीनता का नतीजा भुगत रहा आम जनता, मुख्य सड़क...

नगर पंचायत की उदासीनता का नतीजा भुगत रहा आम जनता, मुख्य सड़क पर लगा रहा बाजार

23
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।


नगर के साप्ताहिक बाजार की अव्यवस्था के चलते सड़कों पर जाम लगा रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से न ही पुलिस गश्त करती हुई नजर आती है, और न ही नगर पंचायत इस समस्या पर ध्यान दे रहा है। जबकि बीते दिनों धरमजयगढ़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था सुधारने कपड़ा व्यवसायियों सहित कुछ अन्य दुकानदारों को अलग जगह दी गई थी किन्तु एक दो सप्ताह पश्चात ये दुकानदार फिर मुख्य सड़क पर बाजार लगाकर अपनी आम जनता को परेशान कर रहे हैं। ऐसे में साप्ताहिक बाजार की बरसों पुरानी समस्या का अंत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा वाहनों की पार्किंग सहित बाजार अस्त व्यस्त हो रहा है। बताना होगा कि बाजार के दिन सुबह से ही भीड़ भाड़ शुरू हो जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ दोपहर के बाद से शाम के बीच रहती है, क्योंकि इस दौरान दूर-दूर के गांव वालों सहित शासकीय कर्मचारी, व्यापारी भी बाजार में खरीदी के लिए आते है। लेकिन बाजार की लचर व्यवस्था से कभी उठाईगिरी या फि र किसी ना किसी दुर्घटना का शिकार होते हैं। वहीं जवाबदार नगर पंचायत अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि महज शेखी बघारकर अपना दायित्व निभा रहे हैं। दूसरी व्यवसायी अपने प्रिद्वंद्विता को लेकर सड़क पर जितनी चाहे उतनी जगह घेरकर आवागमन बाधित कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here