धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
स्वर्ण आभूषणों में मिलावट करने वाले पर एफआईआर दर्ज होगी। अंबेटिकरा मन्दिर के स्वर्ण आभूषणों में मिलावट सिद्ध होने के बाद आज मन्दिर समिति की बैठक हुई। मन्दिर समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ संबित मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मिलावटखोर सोनार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया। बता दें कि मन्दिर समिति ने अंबेटिकरा मन्दिर के लिए वासुदेव नारायण ज्वेलर्स धरमजयगढ़ से स्वर्ण आभूषणों की खरीदी किया है। सोने में मिलावट का आरोप लगने पर आभूषणों की जांच करवाई गई। जिसमें 23 कैरेट के दाम में खरीदा गया सोना 18 कैरेट का निकला है। जिस पर आज मन्दिर समिति ने बैठक कर सोनार बासुदेव नारायण सोनी के खिलाफ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। अंबेटिकरा मन्दिर में लाखों भक्तों का आस्था है। और उस मंदिर के सोने में मिलावट करने वाले सोनार को लोग कोसने लगे हैं। वहीं जनचर्चा है कि अपने ऊपर एफआईआर की आशंका से सोनार नारायण सोनी फरार हो गया है।