Home समाचार बरघाट के जर्जर सड़क,पानी,बिजली की मांगों को लेकर रहवासियों ने एसईसीएल बरौद,बिजारी...

बरघाट के जर्जर सड़क,पानी,बिजली की मांगों को लेकर रहवासियों ने एसईसीएल बरौद,बिजारी के परिवहन को किया ठप्प

31
0


जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
एसईसीएल रायगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत बरौद कॉलरी उपक्षेत्र बरघाट के व्यापारियों, फ गुरम व पतरापाली ग्राम पंचायतों के ग्रामीण रहवासियों ने आज प्रात: सात बजे से ही बरघाट के रास्ते कारीछापर रेल्वे सायडिंग तक कोयला परिवहन से हो चुकी अत्यंत जर्जर सड़क को तत्काल स्क्रेपर से सुधरवाने,दोनों वक्त सड़कों पर जल छिड़काव कराने, बरघाट के वाशिंदो के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने बोर का उत्खनन तथा स्ट्रीट लाईट लगाने तथा कोयला परिवहन प्रचालन से गिर रहे कोयला के टुकडो़ व धूल डस्ट को नियंत्रित करने की मांगों को लेकर खदान जाने के रास्ते पर आधा सैकड़ा क्षुब्ध रहवासियों ने चक्काजाम कर कोयला परिवहन का कार्य ठप्प कर दिया गया द्य जिसकी खबर सुनकर जब बरौद उपक्षेत्रीय प्रबंधक आर बी वर्मा मौके पर पहुंचकर हड़ताली रहवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विभिन्न मांगो पर चर्चा उपरान्त लिखित आश्वासन देने पर आंदोलन स्थगित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार टेरम ग्राम की भांति बरघाट व कारीछापर रेल्वे सायडिंग तक तीन दिवश के अंदर अतिरिक्त रुप से जल का छिड़काव करने का आश्वासन दिया गया। जिसके लिये प्रबंधक द्वारा फगुरम पंचायत को संसाधन लगाने की जिम्मेदारी दी गई। बरघाट में किसी उपयुक्त स्थल पर एक बोर का उत्खनन किया जायेगा,बरघाट के चार स्थलो में रोशनी की जायेगी, कोयला परिवहन कर रहे वाहनों पर तारपोलिन व डाला में अनिवार्य रुप से हुक लगाने की जिम्मेदारी मौके पर उपस्थित ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधी को दी गई।
उपक्षेत्रीय प्रबंधक आर बी वर्मा ने हड़ताली रहवासियों को जानकारी देते हुये यह भी कहा कि जामपाली से घरघोड़ा बाईपास तकरीबन बीस किमी सड़क के डामरीकरण करने 42 करोड़ रुपये एसईसीएल कम्पनी द्वारा सरकार के पास जमा कर दी गई है। जिसका संबंधित विभाग द्वारा यथाशीघ्र टेण्डर निकाली जायेगी जिसकी प्रक्रिया जारी है। देखा यह भी गया कि आज उपक्षेत्रीय प्रबंधक स्वयं स्क्रेपर लेकर तकरीबन 2 किमी की सड़क जो अत्यंत जर्जर हो चुकी थी उसे समतलीकरण करवाते देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here