Home समाचार धरमजयगढ़ की जनता सहित भाजपा कार्यकर्ता व अनेक संगठनों ने दी स्वर्गीय...

धरमजयगढ़ की जनता सहित भाजपा कार्यकर्ता व अनेक संगठनों ने दी स्वर्गीय ओमप्रकाश को श्रद्धांजलि

32
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। पूर्व विधायक धरमजयगढ़ व संसदीय सचिव रहे ओमप्रकाश राठिया का इलाज के दौरान एम्स रायपुर विगत 30 दिसंबर को दुखद निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया था।अपने स्वर्गीय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करने आज शोक सभा का आयोजन किया गया था।जिसमें भाजपा कार्यकर्ता, नागरिकगण, पत्रकार बंधु, पटवारी संघ, सचिव संघ,शिक्षक संघ ने स्वर्गीय राठिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गोकुल यादव भावुक होकर कहा कि मैं इन महान नेता के बारे में कुछ कहुं तो सूरज के सामने दिपक दिखाने के सम्मान होगा। टीका राम पटेल ने कहा आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलायेंगे तो उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वही वीणा विश्वास ने बहुत ही भावुक होते हुए बताया की राठिया मेरे आदर्श और प्रथम राजनीतिक गुरू थे कुछ दिन पहले मुझे प्रशिक्षण में उनके जीवन परिचय बताने का मौका मिला था और आज किया हो गया कह कर भावुक हो गई। रामप्रसाद ढीमर ने कहा ओमप्रकाश हमें ऊंगली पकड़ कर राजनीति में चलना सिखाया है। महेश चैनानी ने कहा मुझे नगर पंचायत उपाध्यक्ष आध्यक्ष बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था जिसे भूला पाना मुश्किल है।निलमणी पटेल ने कहा उनके साथ मैंने बहुत समय बिताया वह कभी हार नहीं मानते थे। पूर्व की घटनाओं को जल्दी से भूलकर हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देते थे। जगन्नाथ यादव ने कहा मेरे लिए तो अपूरणीय क्षति है ओ मुझे आधा भारत दिखा चुके थे। मुझे अपने परिवार का सदस्य मानते थे। रामनाथ बैगा ने भी बताया राठिया सभी के नेता थे सब को साथ लेकर चलते थे और बहुत सक्रिय ऊर्जा वान थे। वही भरत साहू ने बताया मुझे सक्रिय राजनीति में ओमप्रकाश ही लेकर आए थे। और हमेशा मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे। पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौपे थे। भावना सावरकर ने भी कहा हम कोरोना के कारण एक ही अस्पताल में भर्ती थे। मैं उनसे बा बहुत मिलने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल पाई। अफसोस ब्यक्त करते हुए कहा कि अंततः ओ जिंदगी की जंग हार गए। शोकाकुल वातावरण में धनेश्वर भट्ट ने भी उनके साथ बिताए समय का वर्णन कर भावुक होते हुए बताया कि हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते रहे। और धैर्य रखने की बात कहते थे। ऊक्त शोकाकुल अवसर पर मंच संचालन महामंत्री अनिल पांडेय शिशुपाल गुप्ता ने किया।अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजली दी जिसमें टार्जन भारती नगर पंचायत उपाध्यक्ष, सुभाष मंडल, लक्ष्मी राठिया, किशोर राठिया, पार्षद विजय यादव, नंदलाल प्रजापति, शिवहरि सारथी अगस्टिन एक्का,इन्दू जेठवानी,मनोज शर्मा, शशि पटेल, गोबिंद दास महंत, संतराम राठिया,भोगेश्वर बेहरा,झनक राम डनसेना, नरेश राठिया, नवीन शर्मा,निरज अग्रवाल, मुकेश मंडल,संजय तहसीलदार, पितांबर राठिया, पुरषोत्तम राठिया,प्रमोद राठिया,दया साहू , आनंद राम राठिया ,शुभम किशोर, कैलाश यादव, बालमुकुंद सारथी, संतोषी राठिया, कौशल्या ठाकुर, सुमित्रा चौहान, शिल्पा भारती, सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहकर अंत में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली आर्पित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here