छाल- जोहार छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में सत्ता परिवर्तन के महज दो वर्ष के बाद शासकीय कर्मचारियों में असन्तुष्टि स्प्ष्ट परिलक्षित होता। जहाँ आज प्रदेश भर के तृतीय वर्ग कर्मचारी अपने मांगो को लेकर चरणबद्ध तरीके से 14 दिसम्बर से अपनी मांगे पूरी नहीं हो ने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर प्रदेश में जिला तहसील स्तर पर हैं। जिससे राजस्व विभाग के कार्य पर काफी प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है, वहीं आज रायगढ जिला के धरमजयगढ़ तहसील स्तर में धरने पर बैठे पटवारियों के मांगो को सुंदर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहेबलाल चंद्रा ने जायज बताते हुए धरना स्थल पहुँच कर धरने में बैठे पटवारियों का समर्थन करते हुए। प्रदेश में बैठे सरकार पर तीखी खोटी बातें कहते हुए काँग्रेस के सरकार को अंधी बहरी दमनकारी सरकार कहकर प्रदेश के मुखिया को झूठे वादे कर अपना सरकार बनाने वाला जनता के हितों से कोसों दूर स्वार्थी सरकार बताते हुए सरकार बनने से पहले के वादे निभाने की बात कही। वही पटवारियों के साथ इनकी जायज मांगों को लेकर कदम से कदम मिलाकर इस लड़ाई में पटवारियों के साथ होना बताया।