Home समाचार जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण कर रहे रतजगा, एक ही रात...

जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण कर रहे रतजगा, एक ही रात में दर्जन भर से अधिक घरों में की तोडफ़ोड़

28
0


जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव विकासखण्ड क्षेत्र के लुड़ेग में जंगली हाथियों का दल भारी उत्पात मचाते देखा जा रहा है। कई घरों को तोड़-फ ोड़ करते हुए किसनों के फ सल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। और क्षेत्र के किसानों की नींद उड़ी हुई है। ऐसे में ग्रामीणों ने मुआवजे के साथ जंगली हाथियों से सुरक्षा की मांग की है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में पत्थलगांव के लुड़ेग के नजदीक मठपहाड़ में 4 जंगली हाथियों का समूह पहुंचा और सुनील नाग तथा राम नाग के घरों को क्षति पहुंचाया इसके बाद चिकनीपानी एवं सराईटोला क्षेत्र के तकरीबन दस से बारह घरों को तोड़-फ ोड़ करते हुए क्षेत्र में डेरा डाले हुए है। बताना होगा कि जंगली हाथियों से ग्रामीण अपने जानमाल की रक्षा तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ अपने खलिहानों में रखे धान को बचाने का भी संघर्ष कर रहे हैं। वही सम्बंधित विभाग इस मामले को लेकर ग्रामीणों की किसी तरह से सहायता करने में विफ ल देखे जा रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर है। और हाथियों से बचाव एवं मुआवजे को लेकर वन विभाग के प्रति अपने आक्रोश को पाल रहे हैं जो समय आने पर सम्बंधित विभाग के ऊपर फू टेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here