जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल रवैये से नगरवासी आये दिन परेशान हो रहे हंै। नगर के मंगल बाजार चौक और अस्थाई सब्जी मंडी के पास बने रेलवे फ ाटक के अगल बगल बेजा कब्जा बढऩे से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ रेलवे का फ ाटक हर दिन घंटो बंद रहने से राहगीरों के लिए दिन प्रतिदिन मुश्किले खड़ा कर रहा। विदित है कि खरसिया से ग्राम महका मकरी घघरा हालाहुली डुमरभाटा चारपारा पुरैना बड़े देवगाव छोटे देवगांव के लोगों का आना खरसिया सहित आस पास के गांवों में होता है इन गांवों के लोगों के लिए सुगम रास्ता होने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीण बंधुओं का खरसिया आवागमन होता है रेलवे फाटक बंद होने से लंबी लंबी कतारों की वजह से रास्ता बंद हो जाता है जिससे नगरवासी ग्रामीण और मरीजों को लाने ले जाने वाले वाहन एम्बुलेंस को घंटो खड़ा रहना पड़ता है जिससे आवागमन में परेशानियों के साथ लोगों को रेलवे फ ाटक बंद होने से लगने वाली कतारों के कारण बिना मतलब हर दिन घंटो खड़े रहना पड़ता है ,वहीं रेलवे फ ाटक के पास सब्जी मार्केट स्थित होने और वहां पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगों की वजह से भी आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेजा कब्जा होने से सड़कें पतली होती जा रही है, और वाहनों को निकलने के लिये पर्याप्त जगह भी नहीं मिल पाती, जिससे आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होते रहती है, इसी मार्ग से प्रतिदिन खरसिया एसड़ीएम एसडीओपी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों का आना जाना होता है परंतु नगर की इस विकराल समस्या पर उन्होंने अपना मुंह क्यों मोड़ा हुआ है यह समझ से परे है।
- आपके द्वारा इस संबंध में जानकारी मिली है अगर नगरपालिका की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा होगा तो कार्यवाही की जायेगी।
टॉमसन रात्रे ,सीएमओ नगर पालिका परिषद खरसिया