जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। हमेशा विवादों में रहने वाले पंचायत सचिव को आज निलंबित कर दिया गया।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत जमरगी-डी पंचायत सचिव मुरलीधर गुप्ता को 14 वें वित्त की राशि 10 लाख रुपये नियम विरूद्ध आहरण कर व्यय किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में गुप्ता को कार्यालय जनपद पंचायत धरमजयगढ़ में अटैच किया गया है तथा निलंबन अवधि में उसे नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।