Home समाचार डीएमएफ मद से विधायक लालजीत ने बांटे किसानों को नि:शुल्क कृषि समान

डीएमएफ मद से विधायक लालजीत ने बांटे किसानों को नि:शुल्क कृषि समान

17
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने क्षेत्र के किसानों को डीएमएफ मद से आदान सामग्री का नि:शुल्क वितरण किया 28 नबम्बर को आयोजित इस शिविर को धरमजयगढ़ विकासखंड के तीन अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में छाल क्षेत्र के किसानों को इस्पेयर, बीज,कीटनाशक दवा सहित अन्य सामग्रियों का नि:शुल्क वितरण किर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसके बाद दोपहर 2 बजे धरमजयगढ़ क्षेत्र के चिन्हित किसानों के लिए यह शिविर लगाया गया। यहां भी क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया पहुंचे और किसानों से मिलकर उन्हें कृषि समानों का नि:शुल्क वितरण किया। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण में खम्हार के क्षेत्र किसानों के लिए शाम 4 बजे इस शिविर का आयोजन किया गया। यहां के किसान भी शिविर तक पहुंचे और लाभ लिया। वहीं धरमजयगढ़ विधायक क्षेत्र के किसानों को कृषि सम्बंधित सामग्रियों का वितरण कर उनकी अन्य समस्याओं की जानकारी भी लिए। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक लालजीत सिंह राठिया के साथ जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद सीईओ तथा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here