जोहार छत्तीसगढ़-खरसिया।
जिला योजना समिति के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है। नगर पालिका खरसिया की ओर से कांग्रेस पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश अग्रवाल (दवाई) की पुत्रवधु हेमा मनोज अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी जय गोपाल को 8 के मुकाबले 24 मत प्राप्त कर एकतरफ ा जीत हासिल की है। जिला योजना समिति के सदस्यों का आज चुनाव हुआ। इसके तहत जिला पंचायत से 13 सदस्य चुने गए है। साथ ही खरसिया नगर पालिका से एक सदस्य का चुनाव होना था जिसमे कांग्रेस की ओर से पार्षद हेमा मनोज अग्रवाल को प्रत्याशी नियुक्त किया गया था और भाजपा से जय गोपाल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 24 मत प्राप्त कर हेमा मनोज अग्रवाल ने षानदार विजय हासिल की। हेमा मनोज अग्रवाल ने इसे पुरी पार्टी की जीत बताते हुए कहा कि समिति के जरिये विकास कार्य का प्रस्ताव शासन को भेजकर क्षेत्र का विकास किया जावेगा। उन्होने कहा कि खरसिया विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के कुशल प्रबंधन और उनका जादू इस चुनाव में चला और जिला योजना समिति के चुनावों में उमेश समर्थकों ने विजय हासिल की। बहरहाल हेमा मनोज अग्रवाल की जीत से नगर में खुशी का माहौल है और उन्हें जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।