धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ ।
धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत किरिया में पदस्थ पंचायत सचिव दादूसिंग की इस पंचायत से लगातार कई शिकायतों की लिस्ट सामने आ रही हैं। जिससे ग्रामीणों में जमकर आक्रोश पनप रहा है। बताया जाता है कि यह सचिव जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी कुछ नहीं समझता। और पंचायत में अपनी मनमानी करने के लिए हमेशा उतारू रहता है। आदिवासी बाहुल्य धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत किरिया के एक ग्रामीण ने पंचायत सचिव पर सरकारी काम करवाने के बाद खुद पैसे हजम करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीडि़त तेजराम कुजूर ने बताया कि पिछले साल किरिया के आश्रित ग्राम हांथीडोढ़ा तक जाने वाली नाले के पास की सड़क बरसात में बह गई थी। जिससे ग्रामीणों का आवागमन बन्द हो गया था। और इस सड़क को बनवाने के नाम पर पंचायत सचिव दादूसिंग ने तेजराम कुजूर की ट्रेक्टर से कार्य करवाया और रूपये भी निकाल लिए लेकिन एक वर्ष बाद भी कार्य करने वाले लोगों को उनके हक की कमाई का भुगतान नहीं किया। इसी तरह किरिया पंचायत के और कई मामलों में उक्त सचिव की कई बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं। जिससे ग्रामीण काफ ी नाराज देखे जा रहे हैं। तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं धरमजयगढ़ एसडीएम से उक्त सचिव की शिकायत करने की बात कही जा रही हैं।