Home समाचार एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ने जेलपारा तालाब का सौंदर्यीकरण एवं स्व. चनेश राम...

एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष ने जेलपारा तालाब का सौंदर्यीकरण एवं स्व. चनेश राम राठिया की प्रतिमा स्थापित करने विधायक से की मांग

87
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे एवं धर्मजयगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक तथा इस पूरे क्षेत्र के विश्वकर्मा कहे जाने वाले स्वर्गीय चनेश राम राठिया की स्मृति में धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित जेलपारा तालाब का सौन्दर्यीकरण किया जाए । इस हेतु आज धर्मजयगढ़ एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष अमित आनंद ने विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लालजीत सिंह राठिया के समक्ष समस्त क्षेत्रवासियों एवं नगरवासियों का मंत्री को लेकर जो भावनाएं हैं।  अपनी भावनाओं तथा उनके दिए योगदानों के स्मरण हेतु धर्मजयगढ़ नगर पंचायत में स्थित इस तालाब का सौन्दर्यीकरण कर मंत्री की प्रतिमा स्थापित की जाए ।  ताकि आने वाले पीढ़ी तथा नगर वासियों एवं क्षेत्रवासियों को सदैव उनके दिए गए योगदानों का स्मरण रहे। अमित आनंद ने कहा की धरमजयगढ़ नगर पंचायत से लेकर पूरे धर्मजयगढ़ विधानसभा को एक नया दिशा एवं रूप देने में पूर्व मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया द्वारा दिए गए योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।  वे सदैव हम सब के मार्गदर्शक एवं सर्वजन के हितैषी रहे हैं । हमें सदैव उनका आशीर्वाद मिलता रहे। इसी तत्वधान में आज नगर में उनकी प्रतिमा स्थापित कर तालाब का सौंदर्यीकरण की जाये। इस हेतु एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अमित आनंद द्वारा यह मांग  विधायक  लालजीत सिंह राठिया से की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here