Home समाचार कलेक्टर भीम सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर सहित लैलूंगा अस्पताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर भीम सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर सहित लैलूंगा अस्पताल का किया निरीक्षण

56
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।

विकासखंड लैलूंगा में शुक्रवार कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना महामारी के मद्देनजर दौरा किया जिसमें अंचल क्वॉरेंटाइन सेंटरों का सघन निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य लैलूंगा में निर्माणाधीन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में पहुंचे। जहां उन्होंने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के ठेकेदार को अस्पताल अभी तक तैयार नहीं होने पर फटकार लगाई तथा अगले 10 दिनों में अस्पताल को तैयार करने के स्पष्ट निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते भविष्य में यदि आवश्यकता हुई तो लैलूंगा के मातृ शिशु चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाया जाएगा।

कलेक्टर सिंह ने इसके पश्चात लैलंूगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सघन निरीक्षण किया तथा वहां मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बीएमओ से विस्तार से जानकारी ली।
कलेक्टर सिंह ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती व इलाजरत मरीजों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनके अनुभव जाने। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल के शौचालय की दिन में तीन बार सफाई की जाए, गलियारों व कमरों की भी नियमित सफाई होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अस्पताल परिसर की सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा किये जाने के निर्देश दिये साथ ही मरीजों को दिये जाने वाले खाने के बारे में जानकारी ली और कहा कि मरीजों को एक निश्चित डाईट चार्ट बनाकर दिन में तीन बार पौष्टिक आहार दिया जाये। साथ ही उस डाईट चार्ट को डिस्प्ले भी करे जिससे मरीजों को मिलने वाले आहार के बारे में जानकारी हो। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाई के स्टॉक तथा अन्य सुविधाओं के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि अस्पताल में ग्रामीण अंचलों से जरूरतमंद व गरीब बेहतर इलाज की उम्मीद से पहुंचते है। हमारा सतत् प्रयास हो कि उन्हें अच्छे माहौल में उचित खानपान के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या करायी जाये। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लारीपानी, झगरपुर, तथा लैलूंगा क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आज विकासखंड में कलेक्टर दौरे के कारण पूरा प्रशासनिक अमला मुस्तैद रही कलेक्टर भीम सिंह लारी पानी कन्या छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया एवं क्वारंटाइन किए गए महिलाओं को होने वाली सुविधा और असुविधा के बारे में जानकारी ली एवं स्वास्थ्य अमले को क्वारंटाइन सेंटरों में विशेष निगरानी कर उनकी सैंपल पर रिपोर्ट हेतु तत्परता लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वन विभाग, उद्यानिकी विभाग का भी मुआयना लिया तथा वहां कार्यरत मजदूरों से उनके मजदूरी के संबंध में जानकारी ली। संवेदनशील कलेक्टर ने निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन कार्यालय को जल्द से जल्द बनवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ भजन साय, एसडीओपी सुशील नायक, तहसीलदार अनुज पटेल, थाना प्रभारी किरण गुप्ता, बीएमओ एसएन उपाध्याय, एबीएम ओ पैकरा सीएमओ सीपी श्रीवास्तव के साथ वन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग का अमला मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here