Home समाचार सामाजिक संस्था “समाधान चिरमिरी” के अध्यक्ष अधिवक्ता शाहिद महमूद ने कोरोना से...

सामाजिक संस्था “समाधान चिरमिरी” के अध्यक्ष अधिवक्ता शाहिद महमूद ने कोरोना से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में कई “टचलेस हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाने की मांग

60
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़।

कोरिया :- चिरिमिरी सामाजिक संस्था “समाधान चिरमिरी” के अध्यक्ष अधिवक्ता शाहिद महमूद ने मनेंद्रगढ़ के क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल को कोरोना संक्रमण के दौर में बचाव एवं सुरक्षा हेतु ‘’टचलेस हैंड सेनेटाइजर डिस्‍पेंसर’’ मशीन सार्वजनिक स्थानों में लगाये जाने के आशय का पत्र लिखा है ।उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मांग कर लिखा है कि इस समय सम्पूर्ण विश्व के साथ साथ हमारा देश भी कोरोना वैश्विक महामारी से ग्रसित है । इस महामारी से हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़, जिला कोरिया और चिरमिरी भी अछूता नहीं हैं और निरंतर संक्रमण बढ़ ही रह है । कोरोना संक्रमण के दौर में बचाव एवं राहत के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में कई प्रयास किये जा रहे हैं । धारा 144 लागू होने के पश्चात भी कई अति आवश्यक कार्यों हेतु विवश होकर बाहर, बाजार-हाट, बैंक, न्यायालय, शासकीय कार्यालय, अस्पताल एवं कोयला खदानों और कार्यालयों में प्रायः प्रतिदिन लोगों को जाना पड़ता है जो शासन के दिशा निर्देशो जैसे शारीरिक दूरी और मास्क लगाने का पालन भी कर रहे हैं । ऐसा प्रतीत होता है कि आम जन को सार्वजनिक स्थलों में हाथ धोने और सेनेटाइज़ करने में थोड़ी असुविधा हो रही है । इस समस्या को दूर करने तथा कोरोनाकाल में आमजन की सुरक्षा और बचाव की दिशा में ‘’टचलेस हैंड सेनेटाइजर डिस्‍पेंसर’’ मशीन काफी कारगर होगा । जिससे आम जन बगैर स्पर्श के हैंड सेनेटाइज़ कर सकेंगे जिससे लोगों को फायदा मिल सकेगा और उनमें सुरक्षा, सतर्कता को लेकर आत्म विश्वास बढ़ेगा । उक्‍त मशीन से क्षेत्र के सभी लोग लाभान्वित होंगे । वहीं बाजार- हाट, बैंकों, न्यायालय, शासकीय कार्यालय, अस्पताल, सभी खदानों एवं विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों को भी हाथों को सेनेटाइज करने में आसानी होगी
जिससे चिरमिरि क्षेत्र के उपरोक्त सभी सार्वजनिक स्थलों में जन हित में कोरोना संक्रमण के दौर में आम जन के बचाव एवं सुरक्षा हेतु ‘’टचलेस हैंड सेनेटाइजर डिस्‍पेंसर’’ मशीन लगाया जाना आवश्यक है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here