लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड को रेडजोन घोषित किया गया है। कन्टेन्टमेंट जोन में प्रमुख रूप से बांसडांड, बरखोरिया, गहनाझरिया और छापरपानी को शामिल किया गया है। जिसमे लैलूंगा के बाँसडाँड़ में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने ही मोर्चा संभाला है। गांव से ना तो किसी को बाहर जाने की इजाजत है।ना ही गांव के अंदर आने की अनुमति, हालात तो यह है कि कोविड19 की सेवा दे रहे कर्मचारियों को भी रात में बांसडांड के चेकपोस्ट पर रोक दिया गया हालांकि बाद में आवश्यक सेवा से जुड़े लोंगो को जाने दिया गया। कन्टेन्टमेंट जोन एरिया में प्रभवित गांव बांसडांड, सरडेगा, छापरपानी, गहनाझरिया, बरखोरिया सहित कई आश्रित ग्रामों में लोगो की दिनचर्या प्रभावित है। वही महाराष्ट्र से आए एक प्रवासी मजदूर को चीनी बीमारी से संक्रमित पाय जाने औऱ होम आइसुलेट के दौरान भागकर धरमजयगढ़ पहुचने तथा काम करने औऱ कई लोगों के साथ संपर्क बनाने के बाद इस युवक की रिपोर्ट सामने आई थी जिसके बाद प्रशासन हरकत में आई और नवपदस्थ कलेक्टर भीमसिंह लैलूंगा पहुचकर बरखोरिया सहित आसपास के इलाकों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखने का फरमान सुनाया जिसके बाद से गाँव के जागरूक लोगों ने सारे रास्तों को जाम कर गांव से बाहर आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।