जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धरमजयगढ़ के बकालो ग्राम पंचायत में गरीब परिवार के राशन से लेकर मास्क तक पर भ्रष्टाचार की स्याही पोती जा रही है। और इस काम को सरपंच-सचिव आपसी मिलीभगत कर अंजाम दे रहे हैं। हम पहले ग्रामीणों की महत्वपूर्ण राशन योजना की जानकारी देते हैं जिसमें ग्रामीणों के अनुसार राशन हितग्राहियों को चावल तो हर माह वितरण किया जाता है लेकिन घर तक पहुचते पहुचते 2 से 3 किलो ग्राम रास्ते में कम हो जाता है। रही बात चने, शक्कर,नमक औऱ मिट्टीतेल की तो किसी महीने काम ज्यादा करके तो कभी आबंटन कम का बहाना बनाकर ग्रामीणों के हक पर नजर लगाए बैठे हैं। पूरा देश लॉक डाउन से गुजर रहा है और इस पंचायत के सरपंच सचिव गरीबों के राशन पर नजर लगाए बैठे हैं। इसके अलावा लॉक डाउन के मुश्किल दिनों में पंचायत के ग्रामीणों को मास्क, साबुन वगैरह देने में भी कमाई करने सरपंच, सचिव नही चुके अनाप शनाप दाम में खरीदी दिखाने के लिये कागजी घोड़े की तैयारियों का भी शंखनाद चालू है। पंचायत द्वारा 1 राशन कार्ड पर एक मास्क दिया गया ग्रामीणों को और इनके द्वारा जो मास्क बाटे गए हैं वह मास्क सिंगल यूज के लिए करने वाला मास्क को दिया गया है। जबकि शासन द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। सरपंच सचिव द्वारा जिस दर पर मास्क खरीदी की है अगर ये लोग चाहते तो उस दर पर अच्छा मास्क खरीद सकता था। और गरीब ग्रामीण आज इनके द्वारा दिया गया मास्क का इस्तेमाल करते रहते। लेकिन इनको तो अपनी कमाई देखना था जिसके कारण सिंगल यूज करने वाला मास्क खरीद कर अपनी जेब भर लिया है।