Home समाचार कुपाकानी लैलूंगा क्वारँटाईन से भागे 2 लोंगों के विरुद्ध थाने में शिकायत...

कुपाकानी लैलूंगा क्वारँटाईन से भागे 2 लोंगों के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज

37
0

चंदशेखर जायसवाल, जोहार छत्तीसगढ़।

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। आज पूरा देश कोरोना के चपेट में है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने शासन कई उपाय कर रही है।शासन अन्य राज्य से आने वालों को 14 दिन तक क्वारँटाईन सेंटर में एवँ 14 दिन होम आइसोलेसन में रहने आदेश जारी किया है।जिसके तहत बाहर से आने वालों को ग्राम के किसी भवन में क्वारँटाईन करके रखते हैं। ताकि बाहर से आने वालों से संक्रमण का खतरा न हो। सेन्टरों में सभी प्रकार के सुविधा दी जा रही है। लेकिन कई जगह से इस नियमों की अनदेखी करने की खबर मिलती है।ऐसे ही घटना आज हुई जहां दो लोंगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।उक्त वाक्या है थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुपाकानी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए दो व्यक्ति धरम साय नागवंशी पिता पंचराम एवं अनवर नागवंशी पिता भोजराम जो दिनांक 05 जून की शाम क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागकर कहीं चले गए थे । ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती गोमती प्रधान द्वारा थाने में इसकी सूचना दी गई। तब दोनों की खोजबीन कर आज सुबह पुन: उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है । दोनों के विरुद्ध क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर थाना लैलूंगा में महामारी एक्ट के तहत धारा 188 धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। आपको बता दें कि पुलिस विभाग के कर्मचारी प्रत्येक दिन क्वारँटाईन सेंटर का निरिक्षण करते है।पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने क्वारँटाईन के नियमों के उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का पहले ही आदेश जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here