Home समाचार आखिर रुकमणी किस गेट से दाखिल हुई थी होलीक्रास अस्पताल … निकलने...

आखिर रुकमणी किस गेट से दाखिल हुई थी होलीक्रास अस्पताल … निकलने का सीसी टीवी में कैद है आने का क्यों नहीं? ग्रामीणों की मांग रुकमणी का बच्चा चाहिए जिंदा या मुर्दा …

28
0

 प्रकाश मिश्रा, जोहार छत्तीसगढ़।

कुनकुरी। कुनकुरी होलीक्रास अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला कई प्रकार के उलझनों को समय दर समय जाहिर करता जा रहा है। सत्य प्रताड़ित होता है मगर हारता नही है ANM और सभी मितानिन क्षेत्र की BDC हिन्दू, ईसाई सभी धर्म के लोग एक ही मांग कर रहे हैं कि बच्चा चाहिए रुकमणी का बच्चा जो उसके पेट में पल रहा था। जिसकी सेवा मितानिन से लेकर ANM जो गांव में सेवा देने का काम करती है। बाई सबका कहना है कि रुकमणी का बच्चा चाहिए जिन्दा या मुर्दा रुकमणी के पेट से बच्चा गया तो आखिर गया कहा। ANM का कहना है कि मैं प्रग्नेंसी टेस्ट मैं की हूं रूकमणी के गर्भवती होने पर समय दर समय टेस्ट टिका सभी उपचार मेरे द्वारा किया जा रहा था मैंने शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए रूकमणी के पेट में पल रहे बच्चे की सेवा की है ।ANM का कहना है कि आये दिन उच्च अधिकारी मुझसे झूठा बयान देने के लिए मुझ पर दबाओं बना रहे हैं। और मैं अपने गांव के खिलाफ झूठा बयान नहीं दे सकती झूठा बयान देने के लिए मजबूर करते हुए उनके उच्च अधिकारी और ANM की आवाज हमारे पास उपलब्ध हैं। अगर ANM की बातों में सच्चाई है तो मामला सच में बहुत गंभीर है कारण रूकमणी को बच्चे को जन्म दिए 48 घंटा भी नही हुआ था और उसे जेल जाना पड़ा उसे कई प्रकार के दर्द को सहना पड़ता होगा मानसिक शारीरिक मामला गभीर है कही न कही महिला आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए?


बहर हाल सोचने वाली बात यह है कि रूकमणी होली क्रॉस अस्पताल में हवा बनकर तो दाखिल नही हुई होगी अस्पताल में 29 तरीक को जब उसे दर्द उठा तो वो अस्पताल के किसी न किसी दरवाजे से अंदर गई होगी। अस्पताल प्रबंधन ने रूकमणी को पीछे के रास्ते से निकलते हुए तो दिखा रहा है। लेकिन मेन गेट के सामने लगा कैमरा 29 तारिक की फुटेज अगर तलासी जाए तो सच सामने आ सकता है। 


अगर अस्पताल में दूसरे रास्ते से भी दाखिल होती है तो अस्पताल का दूसरा कैमरा सच सामने लाने के लिए पर्याप्त होगा।


और अगर रूकमणी ने और किसी रास्ते का सहारा लिया भी होगा तो मामला डिलवरी वार्ड से जुड़ा है तो डिलवरी वार्ड के सामने लगा यह तीसरा कैमरा सच और झूठ को साबित करने के लिए काफी है।

रूकमणी द्वारा बच्चे होने के बाद घर वालो को जिस मोबाईल सूचना दी गई उस मोबाईल का लोकेशन 30 तारिक का ट्रेस किया जा सकता है मोबाईल नबर 9131381249 इसी नंबर से फोन करके घर वालो को जानकारी दी है की 30 तारीख रात 8.15 बजे उसे लड़का हुआ है।


गांव वालों द्वारा करडेगा थाने में शिकायत का आवेदन देने पर करडेगा पुलिस चौकी वालो ने लेने से इनकार कर दिया तब कही गांव वाले जशपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास जाकर शिकायत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here