धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़ के सिसरिंगा में लॉक डाउन का उल्लंघन उन लोगो द्वारा किया जा रहा है जिनके पड़ोस में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की जा चुकी है भले ही प्रवासी मजदूर ही इस संक्रमण के ज्यादातर शिकार हो लेकिन इसका असर किस तरह प्रदेश मे देखा जा यह बात किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में सिसरिंगा के चौक पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदारों की मनमानी इन दिनों हावी है। और शासन के मापदंडों को लताडते हुए देर रात तक दुकानदारी को अंजाम दे रहे हैं। ना तो पुलिस का भय और ना ही समाज से कोई सरोकार, खुलकर धज्जियां उड़ाते इन दुकानदारों पर नियमों के पाबन्दियों का जोर बिलकुल निल माना जा रहा है। यहा बताना लाजिमी होगा कि धरमजयगढ़ विकासखंड में चीनी बीमारी के मरीजों का आंकड़ा दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि व्यपारियों की वजह से ही क्षेत्र खतरा बढ़ने का डर बना हुआ है।
कंटेन्मेंट जोन होने के बाद भी रात तक खुल रहा दुकान
सिसरिंगा में कोरोना मरीज मिलने के बाद से कुछ इलाका को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है प्रशासन द्वारा। लेकिन सिसरिंगा मैन सड़क की दुकान शासन के निर्धारित समय से भी अधिक समय तक खुल रहे हैं। जबकि शासन द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान खोलने का छूट दिया गया है। शासन द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय तक अपनी मनमर्जी के दुकान खोल रहे हैं। स्थनीय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि कोरोना का खतरा कम हो।