Home समाचार तेज हवा,ओले,गरज के साथ हुआ झमाझम बारिश, बड़े बड़े पेड़ एवँ बिजली...

तेज हवा,ओले,गरज के साथ हुआ झमाझम बारिश, बड़े बड़े पेड़ एवँ बिजली के खम्भे टूटे

76
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। जहाँ एक तरफ कोरोना तांडव मचा रहा है। वहीं प्रकृति भी कहर बन के ढा रही है। बीते रात धरमजयगढ़ क्षेत्र में प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। नवतपा के गर्मी एवँ लू से लोग परेशान हैं। लेकिन नवतपा के चौथे दिन रात्रि को तेज हवा, बर्फबारी एवँ गरज के साथ झमाझम बारिश हुई है। बारिश होने से गर्मी से थोड़ा राहत जरूर मिला है। लेकिन तेज हवा से बिजली के खम्भे तार को क्षतिग्रस्त कर दिया है।गाँवो एवँ शहर में भी बड़े बड़े पेड़ गिर गए हैं। कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन बन्द हो गए हैं। वहीं तेज हवाओं से कई घरों के छप्पर उजड़ गए हैं। इस हवा ने मौसमी फलों को भी बहुत नुकसान पहुंचाया है। पेड़ एवँ बिजली खम्भों के टूटने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। कब तक बिजली आपूर्ति बहाल होगा बताया नही जा सकता। आज के इस आँधी तूफान, बारिश ने कई लाखों का नुकसान पहुंचाया है। गिरे हुए पेडों को हटाने के लिए शहर के कई लोग मेहनत करते दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here