Home समाचार धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना की सुगबुगाहट के बाद टीआई हुई सख्त …...

धरमजयगढ़ क्षेत्र में कोरोना की सुगबुगाहट के बाद टीआई हुई सख्त … नियम तोड़े तो खैर नहीं …

76
0



जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़
रायगढ़ जिले के लैलूंगा और धरमजयगढ़ क्षेत्र में जिस धीमी गति से कोरोना वायरस की आमद हुई उससे साफ हो गया की लॉक डाउन की एक लंबी लड़ाई अभी बाकी है। जिसे लेकर स्वास्थ्य तथा पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ खड़ी है। धरमजयगढ़ नगर में शुक्रवार का सूरज जहा अपनी तपन कम करने विदा ले रहा था तो दूसरी तरफ नगर की पुलिस आमजन को कोविड 19 के संक्रमण से रोकने चौक चौराहों पर अपना कर्तव्य निभा रहे है।धरमजयगढ़ थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे की अगुवाई में नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस खड़ी होकर आवागमन करने वाले लोगों में बिना मास्क के लोग औऱ बेवजह घूमने वालों पर निगरानी करती नजर आईं वहीं आदिवासी क्षेत्र धरमजयगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजो कि सुगबुगाहट के बाद इलाके के लोगों मे जागरकता बढ़ी है हालांकि मरीज महाराष्ट्र से आकर रायगढ़ में कॉरेन्टाइन थे और इसी दरमियां चेकअप की रिपोर्ट पाजेटिव पाई गई जिसके बाद प्रशासन औऱ अधिक अलर्ट हुई वहीं धरमजयगढ़ पुलिस शाम होते ही टोटल लॉकडाउन को कर्फ़्यू में तब्दील करवाने टीआई मनोरमा कुर्रे जी जान से भिड़ी नजर आ रही है।साथ ही लोगो को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने हिदायत दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here