जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। चरखापारा ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक का शिकायत करने के बाद तिलमिलाकर बैंक कर्मी शिकायत कर्ता के पास पहुचकर उसके ऊपर दबाव बनाकर बदसलुकी का बर्ताव किया जा रहा था और इतना में ही बात नही रुकी बातों बातों में ही ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक व कैशियर दोनों मिलकर आवेदक शिकायत कर्ता को हिम्मत हैं तो बैंक आ के दिखाओ ये तक बोल डाली शाखा प्रबंधक व कैशियर ने वंहा स्थानीय ग्रमीणों व मीडिया वाले के सामने बैंक प्रबंधक व कैशियर धमकी भी दे डाले जब मीडिया की टीम जब पहुची तो थोड़ा शान्त हुआ मामला इतना में ही नई रुका थोड़ी देर बाद किराना दुकान संचालक ने बैंक प्रबंधक व कैशियर के नाम लिखित शिकायत भी कर डाली इन सब मामलों में देखते हैं आवेदक के शिकायत पर रैरुमा चौकी प्रभारी क्या करवाही करते हैं? देखने व सोचने वाली बात होगी अगर कोई ब्यक्ति सच्चाई के प्रति कोई आवाज उठाये तो उसके ऊपर दबाव बनाने के वाजय अपनी गलती को सुधरना चाहिए ना ही शिकायत कर्ता के पास लड़ने या दबाव बनाने के लिए पहुँचना चाहिए। ग्रामीणों ने लगाया ग्रामीण बैंक शाखा प्रबधक व कैशियर के ऊपर समय पे डियूटी ना आने व हितग्राही का समय पे काम नही करने का काम के लिए भी हितग्राहियो को घुमाया जाता हैं दिन भर रहते हैं मोबाइल पे बिजी काम, कम मोबाइल पे रहते है ज्यादा बिजी हितग्रहियों और ग्रामीणों का कहना है हमेशा चरखापारा ग्रामीण बैंक लॉक डाउन में सुर्खियां में है इनकी लापरवाही दो- चार दिन में ग्रामीण बैंक की एक ना एक घटनाएं सामने आती ही रहती हैं और सुर्खिया बटोर रही हैं ग्रमीण बैंक चरखापारा शाखा प्रबंधक।