Home समाचार तालाब गहरीकरण करते वक्त मिला सिक्के से भरा हंडा …

तालाब गहरीकरण करते वक्त मिला सिक्के से भरा हंडा …

77
0

लैलूंगा – जोहार छत्तीसगढ। रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत राजगांव को आश्रित मुहल्ला सराईमुड़ा के मंदिर तलाब का मनरेगा के तहत तालाब गहरी करण करने के दौरान मिट्टी खोद रहे मजदूर यादव के हिस्से में सिक्के से भरा हुआ हण्डला मिलने से पहले तो हाय तौबा मच गया। फिर गुप्त धन मिलने कि सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। जिसकी सूचना पाकर अभिषेक गुप्ता अनु विभागीय अधिकारी (राजस्व) लैलूंगा तथा भजन साय मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत लैलूंगा ने मौके पर जाकर मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे। मजदूरों के समक्ष पंचनामा तैयार खुदाई में मिले हण्डला तथा उसमें रखे गुप्त धन यानी पुराने सिक्के को जप्ती बना कर कोषालय भेजने कि तैयारी कि जा रही है। आपको बता दें कि सराईमुड़ा के तलाब मेड़ पर एक शिव मंदिर है। जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालु पानी ढलाते हैं, तथा पूजा पाठ करते हैं। और प्रति वर्ष शिव रात्रि को समय पूजा अर्चना कि जाती है। हालांकि यह शिव मंदिर बहुत प्राचीन नहीं है। लेकिन लोगों कि आस्था को सामने जहाँ भगवान भी प्रगट होने को मजबूर हो जीते हैं। जिस तरह से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मिट्टी खुदाई करने को दौरान पुराने सिक्के से भरी हई घड़ा मिलने से स्वाभाविक रूप से रोजगार गारंटी में काम करने वाले मजदूरों में एक अलग ही आस जगने लगी है।


वहीं अनुविभागीय अधिकारी का कहना है, कि ग्राम पंचायत राजगंव को आश्रित गांव सराईमुड़ा में तलाब गहरी करण करने के दौरान सिक्के से भरा हुआ एक हण्डा मिला है, जिसे पंचानामा बना कर जिला कोषालय रायगढ़ भेजा जा रहा है। जांच पश्चात पता चल सकेगा कि वाकई में यह पुराने जमाने की बेस किमती धातु से बनी सिक्के हैं या नहीं।

अभिषेक गुप्ता एसडीएम-लैलूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here