जोहार छत्तीसगढ़ रत्तू तेलम
बीजापुर। पदेडा के 85 बटालियन CRPF के द्वारा एक दिवसीय सिविक एक्शन कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचने के उपाय आसपास के ग्राम वासियों को दिया गया या पूरा कार्यक्रम CRPF DIG कोमल सिंह के नेतृत्व में कमांडेड यजवेंद्र सिंह यादव, हरविंदर सिंह सेकेंड इन कमांड बटालियन 85, हरविंदर सिंह-85 डिप्टी क., प्रकाश चंद्र बादल-85 डिप्टी क., दीपक कुमार यादव-85 डिप्टी कमांडेंट, अविनाश एक्का असिस्टेंट कमांडेंट, संतोष कुमार असिस्टेंट कमांडेंट-241के मौजूदगी में ग्राम वासियों को सैनिटाइजर मास्क डेटॉल साबुन देकर सभी अधिकारियों ने कोरोना वायरस कोविड 19 संक्रमण किस तरफ फैलती है इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए, यह लोगों में ना फैले उसके लिए क्या नहीं करना चाहिए इन सभी बातों को पारी पारी से कमांडेड के बाद सभी आला अधिकारियों ने आए हुए सभी जनता को समझ आ पाए ऐसा उन्होंने समझाया।ग्राम पंचायत के सरपंच को संक्रमण फैलने की आशंका जगहों पर वह गांव के लिए सीआरपीएफ द्वारा छिड़काव के लिए दवाई दिया गया और उन्हें हिदायत भी दिया गया कि जो दवाई छिड़काव के लिए दिया गया 8 लीटर पानी में 1 लीटर से ज्यादा ना मिलायें और वह दवाई को ले जाकर ना रखें इस्तेमाल करें जिस पर सरपंच ने हामी भरी:-कार्यक्रम के बाद मीडिया को बताया कि या कार्यक्रम क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है,पदेडा ही नहीं चेरपाल और अन्य क्षेत्रों में भी बांटने का काम चल रहा है इन सभी क्षेत्रों के लोगों को जागरूक अभियान के तहत सिविल एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से अवगत करा रहे हैं आज के इस कार्यक्रम में लगभग 200 से 500 के बीच जनसंख्या आयी लोगों का समर्थन भी कार्यक्रमों में भरपूर मिल रहा है।