जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। देश लॉक डाउन के तीसरे पायदान पर खड़ा है साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जैसे ही कम होने को होती है अचानक से चीनी बीमारी के और मरीजों की पुष्टि हो जाती है।ऐसे में शराब भट्टी को लेकर एक ओर आलोचनाओं का दौर चल रहा है तो दूसरी ओर मदिराप्रेमीयो की तड़प,राज्य सरकार के डूबते जहाज को बचाने ही सही ऎसी कई तमाम बातों को लेकर एक अलग ही फार्मूला अपनाकर अमलीजामा पहनाया गया है। जिससे आने वाले दिनों में कही एक विकट समस्या सामने उभर सकती है।खैर हम बात कर रहे हैं धरमजयगढ़ नगर से लगे ग्रामीण इलाकों की जहाँ आज शासकीय शराब दुकान के खुलने के बाद अधिकतर युवा शराब के नशे में मदहोश होकर सड़को पर आवारागर्दी करते मिल रहे है।इसी कड़ी में टोकरोंडाढ़और जमरगीडीह के तीन युवक धरमजयगढ़ के शराब भट्टी से पहले तो छककर शराब पिये फिर जब इनका नशा बढ़ा तो कापू रोड में आवागमन करने वाले राहगीरों के साथ गाली गलौज,मारपीट करते हुए जमकर उत्पात मचाते देखे जा रहे हैं।और जब इन सबसे भी मन नही भरा तो तीनों शराबी आपस मे लड़ाई करने लगे जिसमें से एक शराबी युवक चलने तक कि स्तिथि में नही था।