अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़।
कुड़ेकेला। एस ई सी एल छाल उपक्षेत्र में रायगढ़ जिला अंतगत संचालित कुल कोयला खदानों के लिए अग्निशमन वाहन प्रबन्धन द्वारा ख़रीदी कर छाल उपक्षेत्र में बने स्टोर को भेजा गया जहां से सभी खदानों को ये वाहन यहाँ से डिस्पेच होने का था।जहां से सभी वाहन डिस्पेच होने के बाद छाल उपक्षेत्र के लिए बचेअग्निशमन वाहन व पानी टेंकर में लगे स्टेपनी का चोरी होने का 15 अप्रेल को गुपचुप तरीके से छाल थाने में दो स्टेपनी चोरी होने का आवेदन प्रबंधन द्वारा दिया गया।
प्रबन्धन की लापरवाही से आएदिन हो रही छाल एस ई सी एल उपक्षेत्र में चोरी:- छाल एस ई सी एल उपक्षेत्र के चोरी की अगर बात करें तो यह पहला दफा चोरी का होना नही है यहाँ आएदिन इस तरह के चोरी का होना आम बात सी है,चोरी में प्रबन्धन के मैनेजमेंट पर लग रहे आरोप इस सम्बंध में जहाँ इस चोरी पर गहराई में जाकर देखा जाए तो छाल एस ई सी एल उपक्षेत्र में बने स्टोर रूम के पीछे आवासीय परिसर पर बाहरी ब्यक्तियों का कब्जा प्रबन्धन के सह पर कई सालों से है, जिन्हें मुक्त में बिजली पानी व आवास मुहैया प्रबन्धन करा रही है, वही यहाँ निवासरत लोगों के पास ट्रेलर पिकप व अन्य छोटे बड़े वाहनों का होना पाया गया है।जोकि24घण्टे इस स्टोर परिसर में आना जाना लगा रहता है जिस कारण इस तरह के चोरी का होना आम बात सी हो गई है।जहाँ दो चौकीदार सुरक्षा के लिए तएनात हमेशा होंने के बावजूद चूक का होना कुछ हद तक बाहरी लोगों को प्रबंधन द्वारा संरक्षण देना यह बात छानकर सामने आ रही है।
शिवचरण जांगड़े पर्सनल विभाग :- स्टोर के पीछे एक कैम्पस बना हुआ है जहाँ दो चार बाहरी लोग रह रहे हैं जिनका सूचना मिला है जल्द उनका बिजली, नल कनेक्शन काटा जाएगा।
अभषेक प्रसाद स्टोर डिपो अफसर :- यहाँ चोरी मेरे रहते पहली बार हुआ है और इसका जानकारी मुझे मिलते ही मैंने लिखित में छाल उपक्षेत्रीय प्रबन्धन मैनेजर को दे दिया है।
इस सम्बन्ध में उपक्षेत्रीय प्रबन्धन मनेजर द्वारा क्या किया गया इस सम्बंध में जानने के लिए फोन करने पर उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।