धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
24 अप्रेल को लैलूंगा के पूर्वी क्षेत्र के गरीबों के लिए कयामत की रात साबित हुई। लैलूंगा के चिराईखार, करवारजोर सहित अन्य इलाके ओलावृष्टि से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वहीं इस क्षेत्र में हुई बर्फ बारी ने लोगों को हक्का-बक्का कर दिया है। भयानक हुये इस ओलावृष्टि से लोगों के न सिर्फ आशियाने क्षतिग्रस्त हुए बल्कि इनकी खेतों के फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। और कुदरत के इस कहर की जैसे ही सूचना लैलूंगा पुलिस के जरिए धरमजयगढ़ एसडीओपी नायक को हूई उन्होंने मामले की गम्भीरता को देखते हुए 25 अप्रेल को 4 थाने के थानेदार पहुंचकर तत्काल इस क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा किया लोगों को राहत सामग्री बाँटा और पूरे क्षेत्र में हुए नुकसान से अपने उच्चाधिकारी अवगत कराया जिसके बाद आज रायगढ़ जिले के एसपी संतोष सिंह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों का हाल जानने पहुँचे।