लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। ग्रामीण बैंक में लोग भारी मात्रा इकठ्ठा हो रहे हैं। जहां सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्राहकों के लिये एक टेंट का व्यस्वथा किया गया परंतु ग्राहकों का भारी भीड़ जमा हो रहा है जगह छोटा होने के कारण भी धूप से बचने लोग एक जगह सट कर खड़े हो रहे हैं। जिसमे बैंक मैनेजर द्वारा भी लपरवाही बरता जा रहा है आज भारी भीड़ मौजूद थी और अचानक एसडीओपी सुशील नायक पहुंचे और बैंक मैनेजर को जमकर फटकार लगाया वही सभी को अनिवार्य रूप से माक्स लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी परंतु भीड़ पर काबू नही हो पाया ऐसे में बैंक प्रबंधन को और समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है नही तो कोरोना से लड़ने वाले भी कब संक्रिमत हो जाय किसी को पता भी नही लगेगा।