लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है वही छत्तीसगढ़ में भी प्रशासन लगातार लोगो को लाक डाउन का पालन करने व माक्स लगाने की हिदायत दे रही फिर भी कुछ लोग लाक डाउन का पालन नही कर रहे है। जिसको लेकर लैलूंगा में लाक डाउन सहित माक्स नही लगाने वाले पर कार्यवाही करते हुए धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक खुद लैलूंगा पहुच कर मोर्चा संभाला और पूरे नगर में पैदल यात्रा कर आनावश्यक रूप से घूमने वाले व माक्स नही लगाने वालो पर सीधा एफआईआर करने को लेकर कड़े तेवर व समझाईस दिया वही कारवाही करते हुए कईयों को उठक बैठक भी कराया गया।बिना माक्स लगाए कोई भी व्यक्ति सड़क पर दिखेगा उस पर बिना समझाईस के एफआईआर दर्ज किया जायेगा सबको कड़ी चेतावनी दी गई। वही बैंकों का भी हाल जाना जहां ग्रामीण बैंक के मैनेजर को कड़ी चेतावनी दी गई है ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन नही करने को भड़के वही लैलूंगा पुलिस टीम को पूरे नगर में कड़ाई से मार्च करने का निर्देश भी दिया गया आज पूरे नगर के पैदल मार्च में लैलूंगा टीआई किरण गुप्ता सहित जवान मौजूद रहे।