दिल्ली। देश में लॉकडाउन की अवधि अब 3 मई तक बढ़ाई गई है देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया की देश मे लॉकडाउन के जरिये ही Covid-19 का अंत किया जा सकता है इसलिए पीएम मोदी ने सख्ती से लॉकडाउन पालन करने की अपील की है प्रधानमंत्री ने कहा है कि कई राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। अभी की स्थिति में विशेषज्ञ मानते हैं कि लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल तक हर राज्यों, हर जिले, कस्बे, थानो, इलाकों को लॉकडाउन के पैमाने पर परखा जायेगा। जो उन नियम शर्तों का कड़ाई से पालन करेंगे और कोरोना के मरीजों की तदाद कम होती है तो उस इलाके में कुछ शर्तों में छूट दी जायेगी, लेकिन अगर वहां फिर से लापरवाही दिखी तो वो लाकडाउन की छूट को तत्काल वापस ले लिया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा हैं।