Home समाचार जिला प्रशासन अनुमति बाद पत्रकारों ने की 1000 निशुल्क मास्क जिला ...

जिला प्रशासन अनुमति बाद पत्रकारों ने की 1000 निशुल्क मास्क जिला चिकित्सालय,उमंग एवं एजुकेशन सिटी में वितरण

30
0

जोहार छत्तीसगढ़, रत्तू तेलम बीजापुर।बीजापुर। कोविड-19 के मदेनजर छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई बीजापुर द्वारा 1000 नग मास्क निशुल्क वितरण ज्ञात हो कि कोरोनावायरस के मद्देनजर विषम परिस्थितियों में काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल यातायात विभाग व मेडिकल की पूरी टीम अपनी जान जोंखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में अपना प्रमुख योगदान दे रहे । यह घडी़ में हमें भी उनका साथ देते हुए उनका सहयोग करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित गौतम के निर्देश में लॉक डाउन में-144 धारा का पालन करते हुए,जिला-कलेक्टर बीजापुर के नाम आवेदन देकर आज मास्क जरूरतमदों के बीच बांटने की अनुमति लिया गया तत्पश्चात जिला चिकित्सालय,उमंग एवं एजुकेशन सिटी में शासन के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए मास्क बांटा गया जिसके दौरान मौजूद छ.ग.जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन परिवार बीजापुर सम्मैया पागे,बसंत मामडीकर,राजेश झाडी,रामचन्द्रम एरोला,रत्तू तेलम अन्य 3 पत्रकार साथी थे।इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अभी तक मास्क उपलब्ध नहीं हों पाया है,उन लोगों को निशुल्क मास्क प्रदाय किये। जिससे इस संकट की घड़ी में उन परिवारों को कुुछ राहत मिल सके। वितरण के दौरान कई जगह काम करने वाले मजदूर मिले जिनके द्वारा राशन की व्यवस्था की मांग रखी तत्काल जिले के अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा व्यवस्था करवाने की आश्वासन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here