रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ । जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रायगढ़ जिले की जनता के नाम सन्देश जारी कर कोरोना महामारी से निपटने सरकार के लॉकडाउन का आज से कड़ाई से पालन कराने और लोगो मे जनजागरूकता लाने रायगढ़ पुलिस को सहयोग नहीं करने पर वालो पर कार्रवाई करने की बात कही ।
लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगातार पुलिस अनावश्यक घूमने वालों पर कार्यवाही कर ही रही है | जिले में अभी तक 23 अपराध दर्ज कर 4 लोगो को जेल दाखिल किया जा चुका है, वही अभी तक 700 लोगो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है। फिर भी सब्जी, राशन एवं अन्य जरूरत की चीजों को लेने बेवजह परिवार सहित शहर में घूमने वालो पर अब सख्ती से कार्यवाही रायगढ़ पुलिस करेगी इसके लिए सरकार से आदेश प्राप्त हो गया है ।