सचिन सिन्हा,जोहार छत्तीसगढ़।रायगढ। देश और शहर आज राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का तीसरा दिन था।। तीन दिनों के नियमित बन्द से शहर का दिहाड़ी मजदूर और अत्यंत छोटे व्यवसाई जैसा जरूरतमंद वर्ग की व्यवस्था दम तोड़ने लगी है।। आम तौर यह वर्ग दैनिक कमाई से ही जीवन की जरूरतों को पूरा करता हैं।। कोरोना संक्रमण की वजह से अचानक हुई देशबन्दी से यह वर्ग सम्हल ही नही पाया।। देश बन्दी से जहां इस वर्ग की रोजी मजदूरी छीन गई वहीं छोटे कारोबारियों का व्यवसाय भी अचानक बन्द हो गया।।
लॉक डाउन की इस समश्या के बीच जिला पुलिस और प्रशासन कोरोना के संभावित खतरों को रोकने की तैयारी में लगा हुआ है तो शहर एवं जिले के जरूरतमन्दों को मदद पहुंचाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन और समिति स्वेच्छा से सामने आने लगे हैं।। इस क्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति रायगढ इकाई से शहर के सर्किट हाउस रोड बाघ तालाब निवासी पवन शर्मा ने सम्पर्क कर अपनी दयनीय स्थिति बताई और तुरन्त सहायता की अपील की।। उनके बताये अनुसार पवन शर्मा मोरगा पाठ मन्दिर में रह कर पूजा पाठ का काम करते हैं इसके अलावा अतिरिक्त आय के लिए वो ब्रेड भी बेचते हैं।। इस तरह उनके परिवार का गुजर बसर किसी तरह से चल रहा था,कि चार दिन पहले कोरोना संक्रमण की वजह से अचानक की गई देश बन्दी से उनकी माली हालत बिगड़ गई।। बन्दी के कारण मन्दिर में पूजा पाठ तो बन्द हुआ ही उनका ब्रेड बेचने का काम भी बन्द हो गया।। इससे कारण पहले से ही चल रही तंगी के कारण पवन शर्मा जी के परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई।। दो दिनों में जमा राशन भी खत्म हो गया अब शर्मा दम्पत्ति और उनकी दो छोटी बच्चियों के सामने रोज के भोजन की समश्या आ खड़ी हुई दिन तो किसी तरह कट गया शाम से पहले उन तंक अनाज पहुंचना जरूरी हो गया।। उन्होंने बाघ तलाब निवासी चिंटू भाई को अपनी समश्या बताई और समाधान की बात कही।। इधर उन्हें जानकारी मिली कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया हुआ है।। उन्होंने समिति के सद्षयों से सम्पर्क कर पवन शर्मा जी की स्थिति बयाँ की।। समिति के जिला अध्यक्ष नवरतन शर्मा,सचिव विपिन सवानी,मीडिया प्रभारी निमेष पाण्डे सहित प्रदेश इकाई से वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता तथागत श्रीवास्तव सहित सहसचिव सौरभ अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन सिन्हा ने तय किया कि पवन शर्मा जी को तुरन्त मदद पहुंचानी है।। इसके बाद आवश्यक सामान जुटाए गए जिसमे 15 किलो चांवल और अन्य जरूरी राशन सामाग्री लेकर पत्रकार साथी क्रमशः टिल्लू शर्मा,शमशाद भाई,निमेष पाण्डे और अभिनव शर्मा सहित अन्य साथी बाघ तलाब पहुंचे पवन शर्मा जी की घर पहुंचे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए पवन शर्मा जी को सेनेटाइजर से हाँथ धुलवाकर राशन सामग्री और नगद 2 सौ रु की मदद की साथ ही बन्दी के दौरान आगामी जरूरतों की जानकारी देने और पुनः मदद पहुंचाने का भरोसा दिया।। उनके दोनो छोटी बच्चियों से बात कर उन्हें नियमित रुप से हर आधे घण्टे में साबुन से हाँथ साफ करने और अनावश्यक घर के बाहर खेलने न निकलने की समझाइश देकर वापस आ गए।।।