Home समाचार चिरिमिरी के 100 से 150 जरूरतमंद लोगो के प्रतिदिन दोनों टाइम के...

चिरिमिरी के 100 से 150 जरूरतमंद लोगो के प्रतिदिन दोनों टाइम के भोजन की व्यवस्था कर रहा रहा है गुरु सिंह सभा’

71
0

चिरमिरी । स्थानीय प्रशासन के आग्रह पर चिरिमिरी में सिक्खों की संस्था ‘गुरु सिंह सभा’ ने लॉक डाउन के पहले दिन से यहां के 100 से 150 जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन दोनों टाइम के भोजन के पैकेट की व्यवस्था कर रहा है । यह सुविधा जब तक क्षेत्र में लॉक डाउन रहेगा तब तक जारी रहेगा।   उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए गुरु सिंह सभा गोदरीपारा के संरक्षक प्रदीप सलूजा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन के आग्रह पर चिरिमिरी में बाहर से मजदूरी करने आये व किसी कारण से अपने घर वापस नही पहुंच पाने वाले लोगो के साथ ही एमरजेंसी डियूटी में लगे प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ व निगम कर्मियों के लिए यह सुविधा प्रारम्भ की गई है । यह पूरे लॉक डाउन तक चलेगा, चाहे कितने भी दिनों का लॉक डाउन क्यों न हो । सलूजा ने आगे कहा कि चूंकि धारा 144 के कारण एक साथ चार लोग नही निकल सकते, इसलिए सबको एक साथ बैठाकर खिलाने के बजाय भोजन के पैकेट बनवाकर संबंधित लोगो तक पहुँचाया जा रहा है । उपरोक्त सुविधा के संचालन में चिरिमिरी के अनुविभागीय दंडाधिकारी , नगर पुलिस अधीक्षक पी. पी.सिंह, निगम आयुक्त सुमन राज, नगर निरीक्षक एल. पी. सिंह के साथ गुरु सिंह सभा के संरक्षक प्रदीप सलूजा, जमीत सिंह, मंजीत सिंह, गुरु सिंह सभा गोदरीपारा के अध्यक्ष नीटू कोहली, इंद्रजीत सिंह, कमलेश कौर, रविन्द्र कौर, कुलवंत कौर, तरन कौर व अन्य लोगो का महत्वपूर्ण योगदान है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here