धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।आज भारत तो क्या पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित है।इसके संक्रमण से बचने सभी को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। लेकिन सरकार आम जनता को किसी प्रकार परेशानियों का सामना न करना पड़े उसके लिए अनेक कदम उठा रही है। वहीं कई सामाजिक संगठन भी जनता के सहयोग के लिए आगे आ रही है। लेकिन मानवता को शर्मसार करते हुए एनटीपीसी लारा ने काम कर रहे मजदूरों को लॉकडाउन की घोषणा होते ही काम से निकाल दिया। आवागमन कि सुविधा नहीं होने के कारण कई मजदूर अपने घर पैदल जा रहे हैं। जिसमें से 19 मजदूर अभी धरमजयगढ़ पहुँचे हैं जो गढ़वा झारखण्ड के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पीछे और पैदल आ रहे हैं। मानवता का परिचय देते हुए जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन ने सभी को मंगल भवन बैठाकर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बीपीएम सूरज पटेल को जानकारी दी। अपने कार्य के प्रति समर्पित पटेल ने इसे गम्भीरता से लेते हुए उनका स्वास्थ्य परिक्षण कराने के साथ-साथ उनके लिए भोजन की व्यवस्था किया। सैकड़ों किलोमीटर चलकर आए उन लोगों की हालत खराब हो चुकी है और अभी उनको सैकड़ों किलोमीटर दूर गढ़वा जाना है। नारायण ने इस बात की जानकारी थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अनिल अग्रवाल को भी दी है।