धरमजयगढ़- जोहार छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने शासन ने लॉक डाउन की घोषणा की है।ताकि लोग एक दूसरे के सम्पर्क में न आएं।आवश्यक सामग्री की दुकान को प्रातः 6 बजे से प्रातः 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।जिससे खरीददारों की भीड़ बढ़ जाती है।जिसे देखते हुए दैनिक समाचार पत्र जोहार छत्तीसगढ़ के संपादक नारायण बाईन ने कहा है कि पार्षद अपने अपने वार्ड में सब्जी की दुकान लगाये। जिससे कि वार्ड के लोग अपने अपने वार्ड तक ही सीमित रहेंगे और भीड़ भाड़ भी नही होगी।सभी को आराम से सब्जी मिलेगा।और अनाप शनाप दर में सब्जी खरीदने को मजबूर लोंगों को सही दाम में सब्जी मिल पाएगी।वहीँ निसहाय विकलांग बुजुर्ग दंपती जो आने जाने में असमर्थ हैं उनको भी सुविधा होगी।वही पार्षदों को राशन ओर सब्जी जरूरी उपयोगी समान को उनके घर तक पहुचाये।जिससे कि वार्ड कि जनता को भी लगे कि सही व्यक्ति का चयन किये है। हर नागरिक का भी फर्ज बनता है कि वह जरुरत मंद व्यक्तियों का सहयोग करे।