रायगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पुलिस ने पूंजीपथरा के एक-दो प्लांट के 50 मजदूरों को लॉकडाउन समय में ट्रक में छिपाकर झारखंड भेजे जाते समय ट्रक को जांच के दौरान पकड़ा। प्लांट के मालिकों द्वारा प्लांट बंद होने पर मजदूरों को एक ट्रक में भरकर बाहर से तिरपाल से ढ़ककर माल लदे होने जैसा रूप दिया था। प्लांट मालिक द्वारा खर्चे से बचने के लिए ये कार्य किया जाना प्रतीत होता हैं। प्लांट मालिकों को कल से ही पुलिस द्वारा पास उपलब्ध कराया गया था, ताकि वे अपने प्लांट के मजदुरों के खाने आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से कर सके। विदित हो सरकार ने सभी रोजगारप्रदाता को अपने कर्मियों को उनका पूरा वेतन देने का अपील किया हैं। साथ ही अन्तर्राजिय व जिलों के आपसी बॉर्डर सील करने के आदेश दिए हैं ताकि लोगो में COVID-19 के फैलने से बचाव हो सके। इस मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
पुलिस द्वारा मजदूरों की रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही हैं।