धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। लॉक डाउन का तीसरा दिन बमुश्किल हालातो से गुजरा है।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की अपील की है।जिससे धरमजयगढ़ नगर भी पूरी तरह खामोश रहा, गांव के हर गली गली, चप्पे चप्पे में सन्नाटा छाया रहा।ऐसे में ये जानकारी देना उचित होगा कि पूरे धरमजयगढ़ विकासखंड में कुल 6 सौ लोगों को होमआइसोलेसन में रखा गया है,जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के निगरानी में हैं।होम आईसोलेट किए गए ज्यादातर व्यक्ति दूसरे देश या प्रदेश से आए हुए हैं। इनको चौदह दिनों तक निगरानी में रखा जाता है प्रतिदिन इनके स्वास्थ की जानकारी ली जाती है।होम आईसोलेट का उलंघन करने पर उनके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जाती है।लापरवाही की शिकायत मिलनें पर दो लोंगों को क्वारेंटाईन कर रैन बसेरा धरमजयगढ़ में रखा गया है।यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है।और इससे बचने भीड़ भाड़ जगह में न जाकर घर में रहना ही उचित है।होम आईसोलेट किए गए छः सौ लोंगों में अभी तक किसी में कोरोना के लक्षण नजर नही आया है।धरमजयगढ़ नगरीय क्षेत्र में भी लगभग पन्द्रह लोंगों को होम आईसोलेट किया गया।